The Bharati Mahila Shakti Foundation has organized women’s medical camps to improve women’s health services. Here, women can benefit from free medical facilities, which help them stay healthy. This project is being implemented throughout India under the leadership of our founder, Mr. Shailendra Rajak.
बी एम एस (भारती महिला शक्ति) फाउंडेशन ने महिलाओं की स्वास्थ्य सेवाओं के सुधार के लिए महिला मेडिकल कैंप्स का आयोजन किया है। यहां, महिलाएं मुफ्त मेडिकल सुविधाओं का लाभ उठा सकती हैं, जो उन्हें स्वस्थ रहने में मदद करता है। हमारे संस्था का संस्थापक श्रीमान शैलेंद्र रजक जी द्वारा यह परियोजना संपूर्ण भारत में चलाया जा रहा है।